लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर की बाराबंकी में गला रेतकर हत्या, किसान पथ पर कार के पास मिला शव

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: लखनऊ के एक प्रापर्टी डीलर का चाकू से गला रेत दिया गया। प्रापर्टी डीलर गंभीर अवस्था में कार में मिला। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।लखनऊ के थाना अलीगंज स्थित सेक्टर एन निवासी 38 वर्षीय अतुल पांडेय पुत्र कपिल पांडेय प्रापर्टी डीलर का काम करते थे। परिवारजन ने बताया कि अतुल शुक्रवार सुबह 10 बजे घर से अपनी कार में निकले थे। रात करीब 11 बजे अतुल गंभीर हालत में किसान पथ पर हबीपुर गांव के निकट अपनी ही कार में लहूलुहान हालत में मिले। राहगीरों ने सूचना पुलिस को दी।

पुलिस युवक को निजी अस्पताल लेकर गई, जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार में मिले कागजों से युवक की पहचान कर स्वजन को सूचना दी। कुर्सी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर डाग स्क्वायड व सर्विलांस टीम बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही है।

कार में ही की गई हत्या

खून से लथपथ कार की पिछली सीट से पता चलता है कि हत्या आरोपितों ने प्रापर्टी डीलर की उसी की कार में बैठ कर गला रेत कर हत्या की है। कार में रखे नमकीन के पैकेट, पानी की बोतल इस बात की गवाही दे रहे हैं कि पहले कार में ही शराब पी गई है।

प्रापर्टी डीलर के मोबाइल से पता चलेगा राज

पिता कपिल पांडेय ने बताया कि गुरुवार दोपहर तीन लोग आए थे, वे पुत्र को साथ ले गए थे। पुलिस को स्वजन उनके नाम नहीं बता पाए हैं। सर्विलांस टीम मृतक के मोबाइल की काल डिटेल खंगाल रही है।

https://go.shr.lc/3SumOK7