प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक, संगठन को गतिशील बनाने पर जोर

स्थानीय समाचार

प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक, संगठन को गतिशील बनाने पर जोर

संवाददाता उमाकांत विश्वकर्मा

रसड़ा (बलिया)। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा की बैठक रविवार को उत्तर पट्टी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित हुई। बैठक में संगठन को गतिशील बनाने और सदस्यता अभियान को आगे बढ़ाने पर विशेष बल दिया गया।

पत्रकार उत्पीड़न से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई तथा सदस्यों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। निर्णय लिया गया कि संगठन से जुड़े सभी सदस्य आपसी एकजुटता के साथ संगठन को और मजबूत करेंगे। साथ ही हर माह आयोजित होने वाली बैठक में संगठन के किसी एक सदस्य को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।

तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद ने कहा कि आगामी सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े सभी सदस्य एक परिवार की तरह हैं और किसी भी सदस्य को समस्या होने पर सब मिलकर समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

बैठक में श्याम कृष्णा गोयल, सीताराम शर्मा, विकास वर्मा, संजय शर्मा, गोपाल जी, कृष्णा शर्मा, हरिंद्र वर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन शकील अहमद

ने किया।