बाराबंकी: बिजली कटौती के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के नागेश्वरनाथ मंदिर से नेबलेट तिराहे तक लालटेन जुलूस निकाला। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जिलाध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है, जिससे जनता परेशान है। पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं। गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति कराई जाए, जिससे गर्मी से लोगों को निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हुई हैं, उनके परिजनों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। वहीं बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरे जाने आदि की मांग की है। इस मौके पर नूर सिद्दीक़ी, जुगराज सिंह, अरविंद यादव, अबुल फ़जल, नन्हें राम यादव, अरुण जायसवाल, राम किशोर शुक्ला, मुन्ना रावत, बृजेंद्र वर्मा, सुजीत वर्मा, शिवम सिंह, अजीत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
बारिश का पानी निकालने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत