गाजीपुर
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी मण्डल ब्यूरो वाराणसी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सुना गया मन की बात
गाजीपुर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” के आज ऐतिहासिक 100 वे संस्करण को भाजपा द्वारा जिले के सभी बुथों तथा नगर निकाय के सभी वार्डों मे एलईडी, टीवी,मोबाइल, रेडियो सहित विभिन्न संसाधनों के माध्यम से सुना गया।महामंत्री प्रवीण सिंह तथा उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह नगर के विवेकानंद कालोनी के बुथ संख्या 213 पर बुथ समिति सदस्यों के साथ उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन कि बात कार्यक्रम को सुना।इस अवसर पर रामेश्वर तिवारी,शुभम विश्वकर्मा,सुधिर तिवारी आदि उपस्थित रहे।
कटघरा।भाजपा जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जखनियाँ विधानसभा के बरहट बुथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 100 वें एपीसोड को सुना तथा कहा कि देश कि जनता के भावनाओं से जुड़कर उनसे व्यक्तिगत हृदयस्पर्शी लगाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विलक्षणता का द्योतक है। जिनके तेज और बल पर आज भारतीय जनता पार्टी विश्व कि सबसे बडी पार्टी तथा देश विश्व शिखर पर स्थापित होने कि ओर अग्रसर है ।इस अवसर पर ओमकार सिंह,जगदीश सिंह,अखिलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
जंगीपुर।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने नगर पंचायत जंगीपुर के वार्ड संख्या 9 आजाद नगर मे रामशीष कुशवाहा के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना जहाँ रंजीत कुमार राम,गिरिश पांडेय, रोहित कुमार गुप्ता, रामाशीष कुशवाहा, हरि कुशवाहा, असद मंसूरी, मनिष सिसोदिया,अशोक विश्वकर्मा, नन्दलाल कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।
जंगीपुर के वार्ड संख्या 5 मे भाजपा सभासद प्रत्याशी विनोद वर्मा के आवास पर वार्ड प्रभारी, बिरनो ब्लाक प्रमुख राजन सिंह के साथ श्यामबली मद्धेशिया, दिनेश वर्मा, अभिषेक मद्धेशिया, भरत वर्मा, कमलेश कश्यप और कृष्णा गुप्ता आदि ने उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना।
नगर पंचायत जंगीपुर वार्ड संख्या 10 शास्त्री नगर चुनाव कार्यालय पर चुनाव संयोजक संकठा प्रसाद मिश्रा की अध्यक्षता मे लाल जी गुप्ता, अभिमन्यु सिंह,पवनसुत गुप्ता, रंजू शर्मा, राज रावत,गोलू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
गाजीपुर विधानसभा के सदर पश्चिमी मंडल के सकरताली बुथ पर सेक्टर संयोजक अनुराग प्रजापति के नेतृत्व मे शशिकांत शर्मा के आवास पर बुथ अध्यक्ष सुनिल मिश्रा, प्रदीप भारती,अंजनी शर्मा, अमेरिका शर्मा आदि उपस्थित रहे।