भोपाल ।
स्टेट हेड चन्द्रदेव शाह
मो. नं. 9977474437
मध्य प्रदेश मे आयोजित होने जा रही कक्षा एक से सातवीं कक्षा तक के वार्षिक मूल्यांकन का समय आज फिर बदल गया । म. प्र. मे कक्षा पांचवी आठवीं की बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक होने से आठवीं के दो बिषय और पांचवी की एक विषय की परीक्षा फिलहाल स्थगित हो चुकी है । आज इसी क्रम मे कक्षा 3-4-6-7- की परीक्षा की तिथि मे आज राज्य शिक्षा केन्द्र ने फेरबदल कर अब निम्न परीक्षाओं की तिथि 8-4-2023 से आजोजित करने का आदेश दिया है । इससे परीक्षा की स्थिति मे उहापोह की स्थिति निर्मित हो रही है । की आखिर गत सत्र मे परीक्षा की तिथियों को बढ़ाने के क्या कारण हैं ।
फिल हाल परीक्षा अब शनिवार आठ अप्रैल से आयोजित करने का फरमान आया है ।
नेशनल खबर नाइन के लिए स्टेट हेड चन्द्र देव शाह की रिपोर्ट ।