बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव द्वारा प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण किया गया।

स्थानीय समाचार

गाजीपुर:

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी

बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव द्वारा प्राथमिक विद्यालय निरीक्षण किया गया।

 

ग़ाज़ीपुर में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निपुण असेसमेन्ट टेस्ट सरल ऐप्प जनपद में संचालित है, जिसमें 30 सितम्बर 2022 के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में 214036 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 78327 छात्र पंजीकृत हैं। जिसके सापेक्ष 271326 (92.8 प्रतिशत) छात्र टेस्ट में प्रतिभाग किये। । उक्त टेस्ट के सफल संचालन हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव द्वारा प्राथमिक विद्यालय टाडा, क्षेत्र सादात, प्राथमिक विद्यालय सराय सदकर, शिक्षा मनिहारी, प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर, सादात, कम्पोजिट विद्यालय मुबारकपुर हरथरा, सादात, प्राथमिक विद्यालय डोरिया, सादात, उच्च प्राथमिक विद्यालय डढ़वल, सादात, प्राथमिक विद्यालय डढ़वल, सादात का निरीक्षण किया गया। जनपद मुख्यालय एवं सभी ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर किसी भी आकस्मिकता से निपटने के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय टाडा, शिक्षा क्षेत्र सादात व प्राथमिक विद्यालय सराय सदकर, शिक्षा क्षेत्र मनिहारी पर निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति सन्तोषजनक पायी गयी। विद्यालय की साफ-सफाई एवं अभिलेख सन्तोषजनक पाया गया। शिक्षा संदर्शिका का प्रयोग व मीड-डे-मील योजना के अन्तर्गत मध्यान्ह भोजन का वितरण मीनू के अनुसार पाया गया। वहीं सराय सदकर पर एम0डी0एम0 की धनराशि विद्यालय को अद्यतन अप्राप्त मिली। प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर, सादात में सब कुछ सामान्य रहा तो कम्पोजिट विद्यालय मुबारकपुर हरथरा, सादात में निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति, साफ-सफाई एवं अभिलेख सन्तोषजनक पाया गया। शिक्षा संदर्शिका का प्रयोग नहीं किया जा रहा था। जांच में पाया गया कि प्रधानाध्यापक को संदर्शिका के विषय में जानकारी ही नहीं है। पाठ्य-पुस्तकों का वितरण ही नहीं हुआ है। श्रीमती संगीता चौहान शिक्षामित्र निरीक्षण के समय अनुपस्थित पायी गयी।