PHC जमानियां पर प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का किया उद्घाटन

स्थानीय समाचार

आज़ाद शाह (जमानिया गाजीपुर)

जमानिया (गाजीपुर) खबर गाजीपुर के जमानिया से जहां जहा गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुरोहित ने PHC जमानियां पर प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का किया उद्घाटन। बता दें की पीएचसी जमानियां परिसर में गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर के मुख्य पुरोहित पंडित रामानुज त्रिपाठी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन व अन्य लोगों की उपस्थिति में फीता काटकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नवनिर्मित प्रधानमंत्री जन औषधी केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां जन औषधी केंद्र खुलने से क्षेत्र के लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। इस जन औषधि केंद्र से आम जनता सस्ते मूल्य पर कारगर दवा खरीद सकेंगे। बता दें कि यह केंद्र सिलिकान हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित है, जो जनपद का पांचवा जन औषधि केंद्र है। इन केंद्रों पर सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जीवनरक्षक औषधियां उपलब्ध कराई जाएंगी।प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना का मकसद लोगों को कम कीमत पर गुणवत्तायुक्त दवाएं उपलब्ध कराना है। इस मौके पर डॉ रविरंजन,प्रवीण सिंह,पुरुषोत्तम तिवारी,दयाशंकर यादव,विजय यादव,भास्कर सिंह,काशीनाथ,अजय यादव,रिशु,महेंद्र सिंह आदि रहे।