आवास का सपना दिखाकर गरीबों को लूट रहे प्रधान

स्थानीय समाचार

अनिल कनौजिया बाराबंकी

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर आवास का सपना दिखाकर गरीबों को लूट रहे ग्राम प्रधान ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा साहब गरीब आदमी हूं आवास नहीं मिला था प्रधान नें कहा 10 हज़ार रुपए एडवांस दो तब तुम्हें आवास मिल जायेगा लिस्ट में डालकर तुम्हें आवास दे दुंगा।
इतना ही नहीं दर्जनों ग्रामीणों नें बताया कि ग्राम पंचायत अमरादेवी के ग्राम प्रधान अधिकारी से सांठ गांठ करके आवास के नाम पर 10-10 हजार रुपए वसूल लिए हैं लेकिन अब तक पात्र ग्रामीणों को आवास का लाभ नहीं दिया है।
जिससे ग्रामीण अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं।
इतना ही नहीं ग्रामीणों के मुताबिक अगर सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार देखना है तो आईए बाराबंकी जनपद के ब्लाक सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत अमरादेवी में जहां कुछ ग्रामीणों नें तो बताया मंदिर परिसर में बन रहे अमृत सरोवर में प्रधान के मेली मददगारों नें करीब 29 लाख रुपए की लागत से बनवा रहे तालाब में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार किया है।

पुरानी सीढ़ियों को मरम्मत करवा के फर्जी तरीके से प्रशासन को गुमराह करके सरकारी धन का बंदरबांट करने में जुटे हैं और महिलाओं के खाते में बिना कार्य कराये ही रुपये डलवा कर डरा धमकाकर स्वयं निकलवा लेतें हैं वहीं कुछ ग्रामीणों नें बताया बाराबंकी जिलाधिकारी से मुलाकात न्याय की गुहार लगाई जायेगी।