मनरेगा योजना के संचालन में आ रही समस्याओं सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर सड़क पर उतरे प्रधान

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
मनरेगा योजना के संचालन में आ रही समस्याओं सहित 14 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधान संघ ने सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय पर जाकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित मांग पत्र तहसीलदार को सौंपा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर रामनगर सूरतगंज व सिरौलीगौसपुर के कई सैकड़ा ग्राम प्रधान जिलाध्यक्ष राम कुमार मिश्रा की अगुवाई में अपने गुस्से का इजहार करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील मुख्यालय जाकर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित 14 सूत्रीय मांग पत्र तहसीलदार प्राची शुक्ला को सौंप कर प्रभावी कार्यवाही करने की मांग की। मांग पत्र में मनरेगा योजना के तहत मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए नियमों में पुनर्विचार कर एन एमएमएस हाजिरी व्यवस्था पर रोक लगाने मनरेगा योजना के अंतर्गत कराए गए समस्त कार्यों का अविलंब भुगतान किए जाने एवं नए कार्यों के 15 दिन के अंदर भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने ग्राम सचिवों की तैनाती हेतु तत्काल कलस्टर व्यवस्था समाप्त किए जाने ग्राम रोजगार सेवकों का तबादला एक से दूसरे ग्राम पंचायतों में करने की नीति लागू किए जाने तथा प्रधानों को वरीयता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए जाने सहित कई समस्याओं के शीघ्र निदान कराए जाने की मांग की है। तहसीलदार प्राची शुक्ला ने मांग पत्र लेते हुए सभी समस्याओं के निराकरण कराए जाने का आश्वासन दिया। इतनी बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम नहीं हुआ कोरोना गार्डलाइन का पालन किसी भी व्यक्ति ने नहीं लगा रखा था माक्स। मौके पर प्रधान संघ के जिला महामंत्री बृजेश शर्मा प्रधान संघ अध्यक्ष रामनगर राहुल वर्मा महामंत्री चंद्रमौलि मिश्रा सभाजीत सिंह विवेक कुमार सिंह विमलेश कुमार सुरेंद्र कुमार वर्मा पवन कुमार राजन तिवारी मो0मन्नान सुनीता मो0उस्मान गेदलाल सुधाकर वर्मा वीरेंद्र रावत दीपू अवस्थी संध्या वर्मा राजकुमार गौतम राजू श्रीकांत शुक्ला श्रीपाल यादव सुशील यादव कन्हैया यादव शीला देवी अनिल गौतम शारदा अवस्थी राजेश शुक्ला उषा सिंह सहित भारी संख्या में प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे।