संवाददाता : रामनरायन राय उर्फ बबलू राय
आजमगढ़ शहर की दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं आजमगढ़ आईकॉन पूजा सिंह ने अपने ऊपर दर्ज एफआईआर को निराधार और मनगढ़ंत करार दिया है। गौरतलब है कि 27 सितंबर को आयोजित गरबा महोत्सव के आयोजक प्रवीण सोनकर ने पूजा सिंह पर पथराव की अफवाह फैलाने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पूजा सिंह ने स्पष्ट किया कि उनका प्रवीण सोनकर से कोई जान-पहचान या लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद और अनर्गल हैं। पूजा सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि यह मुकदमा उनकी छवि धूमिल करने की साजिश के तहत दर्ज कराया गया है। पूजा सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ फैलाई जा रही खबरें तथ्यहीन हैं और उनके समर्थन में कोई सबूत नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग की, कि मामले की निष्पक्ष जांच कर उन्हें न्याय दिलाया जाए।