राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
बच्चा चोरी की अफवाहों से निपटने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो पोस्ट करने वाले के खिलाफ शहर कोतवाली में शनिवार को केस दर्ज किया है। सोशल मीडिया की निगरानी की जा रही है। एसपी ने लोगों से जागरूक रहने की अपील की है।पुलिस के अनुसार, सोशल मीडिया पर अहमद के नाम से बने एकाउंट से दो फर्जी वीडियो पोस्ट किए गए। पोस्ट में बताया गया कि बच्चों की चोरी करने वाले कुछ लोग पकड़े गए हैं। बच्चा कैसे चुराते हैं, बच्चों को और क्या करते हैं। पोस्ट में कहा गया है कि बच्चे चोरी के बहुत सारे मामले यूपी के बाराबंकी से भी आ रहे हैं।
दो वीडियो भी पोस्ट किए गए हैं। एसपी अनुराग वत्स के अनुसार, यह वीडियो अफवाह फैलाने व भय उत्पन्न करने के उद्देश्य से शेयर किये गए हैं। इस सम्बंध में पोस्ट करने वाले के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज कर आरोपी की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
बच्चा चोर की आशंका में मनोरोगी को पीट डाला।सूरतगंज में बच्चा चोरी की आशंका में मनोरोगियों की जान सांसत में है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के रायपुर गांव में शुक्रवार देर रात बच्चा चोर की आशंका में ग्रामीणों ने एक मनोरोगी को पीट डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे छुड़वाया। जांच में पता चला कि युवक बिहार के छपरा जिले का निवासी है। प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को अफवाहों से बचने की सलाह दी।