सोनू मौर्य
टिकैतनगर बाराबंकी
कोतवाली टिकैतनगर परिसर में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन हुआ। मौके पर बाराबंकी एडिशनल एसपी मनोज पांडे की। अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन हुआ समाधान दिवस पर कई एप्लीकेशन है कई मामलों का मौके पर ही राजस्व टीम भेजकर निस्तारण कराया गया।
थाना दिवस पर सात मामले आए चार मामले पर राजस्व टीम भेजकर एवं पुलिस टीम भेजकर निराकरण कराया गया। बाकी जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी। टिकैतनगर कोतवाल अजय त्रिपाठी एसआई दीपेंद्र सिंह सहित प्रार्थी गण एवं लेखपाल मौजूद रहे।