अधिकारी बताकर अवैध वसूली करने वाले पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

स्थानीय समाचार

अनिल कनौजिया
बाराबंकी सिरौलीगौसपुर
रास्ते में अपने आप आईटीओ अधिकारी बताकर अवैध वसूली करने वाले पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामला कोतवाली बदोसरांय के मरका मऊ क्षेत्र कहा है जहां एक युवक ने अपने आप को आईटीओ अधिकारी बताकर भूंसा लादकर जा रही ट्रैक्टर ट्राली चालक से डर व भय बनाकर वसूले दो हजार रुपए। किंतूर निवासी मोहम्मद जाहिद पुत्र मोहम्मद ताहिर नें प्रार्थना पत्र में बताया कि रात्रि 9 बजे अपने ट्रैक्टर ट्राली से भूंसा लादकर जरवल की तरफ जा रहा था।तभी रास्ते में उत्तम शुक्ला नामक व्यक्ति अपने आप को आईटीओ अधिकारी बताकर गाड़ी सीज करने व जेल भेजवाने के नाम पर भय बनाकर दो हजार रुपए वसूल लिए और अधिक रुपयों की जबरदस्ती मांग कर रहा था।तभी पीड़ित की नज़र उसकी मोटरसाइकिल नंबर UP32MJ 9349 पर पड़ी तो उस पर प्रेस का स्टीकर लगा था। पीड़ित को शक होने पर पूंछताछ की तो आरोपी व्यक्ति नें अपने आपको पत्रकार भी बताया पीड़ित ने कोतवाली बदोसरांय पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई थी काफी जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही कर रही है।फिलहाल घटना की वीडियो व आडियो वायरल होने पर कार्यवाही की गई है।

आज का राशिफल: 04 अप्रैल, 2023