बदमाश से पुलिस की मुठभेड़: 20 हजार रुपये के इनामिया सहित दो अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: बड्डूपुर पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार रुपये के इनामिया सहित दो अन्तर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसमें भागते समय मुटभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जिससे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।बड्डूपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि टीम द्वारा भगौली के पास तलाश वांछित/चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देखकर गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई।

पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में एक बदमाश रिंकू कोरी उर्फ विशाल पुत्र रामकिशुन निवासी सिसैया थाना तम्बौर जनपद सीतापुर के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

एक अन्य बदमाश बाबू उर्फ श्रीपाल राजपूत पुत्र रतीलाल निवासी असईपुर थाना रामपुर मथुरा जनपद सीतापुर भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा, 3 अदद जिंदा/खोखा कारतूस, नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल व एक अदद मोटर साइकिल सीडी डिलक्स बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू कोरी के विरुद्ध जनपद प्रतापगढ़, सीतापुर व बाराबंकी में 20 से अधिक आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम एसपी ने की सुनवाई, बोले जिलाधिकारी… बनीकोडर ब्लॉक से बहुत शिकायतें, कराएं निस्तारण