नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)
थाना क्षेत्र के अंतर्गत केसरीपुर गांव स्थित गैस एजेंसी पर बीते 27 मार्च को हुई लूट की वारदात में शामिल एक लुटेरे को स्वाट सर्विलांस व थाना रामनगर पुलिस टीम ने शनिवार देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल लुटेरे के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध तमंचा, एक खोखा,दो जिन्दा कारतूस, एक मोटरसाइकिल व छः हजार पांच सौ रूपये बरामत किया है।
इस सम्बन्ध में एडिशनल एसपी उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार देर रात स्वाट सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त टीम द्वारा लूट/ चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु चेकिंग की जा रही थी। इसी समय मैनुअल इंटेलिजेन्स द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लहड़रा मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ किसी का इंतजार कर रहा है।
मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षा फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गयी जिसके कारण वह घायल हो गया। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त रोहित कुमार उर्फ़ रोहित जाट पुत्र स्व मानसिंह निवासी पंडरावल शिकारपुर थाना छत्तारी जनपद बुलंदशहर का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि आरंभिक जांच से पता चला है कि बीते 27 मार्च को गैस एजेंसी पर हुई लूट में यह अभियुक्त शामिल था।
यह बदमाश शातिर किस्म का लुटेरा है। जिसके खिलाफ झारखण्ड व यूपी के लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर, अम्बेडकर नगर व बाराबंकी के विभिन्न क्षेत्रों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है।