पुलिस ने पकड़ा गर्रा नदी से हो रहा अवैध रेत का खनन

स्थानीय समाचार

चन्द्रदेव शाह
सिंगरौली जिले में अवैध रेत के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गर्रा नदी से अवैध रेत खनन करने वाली ट्रैक्टरट्रॉली को पकड़ा। इसकी जानकारी उन्होंने प्रभारी को दी, जिसके बाद बन्धौरा पुलिस ने रेड कार्यवाही कर कर्तुआलाल तरफ मेन रोड में उक्त ट्रेक्टर को पकड़ा। ट्रेक्टर चालक पुलिस को देखकर ट्रेक्टर छोड़कर भाग गया। मौके पर ट्रेक्टर क्र. MP 66A 4932 की ट्राली मे रेत लोड पाया गया। उक्त ट्रेक्टर चालक एवं वाहन स्वामी के इस कृत्य पर अपराध क्रमांक 68/23 धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही कर पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर व ट्राली को जप्त कर लिया है।

राशिफल: 20 अप्रैल, 2023