संवाददाता पुनीत कुमार त्रिपाठी (गाजीपुर)
(गाजीपुर) । अवैध असलहों को बनाने के लिए अभी तक बिहार के मुंगेर की चर्चा आम थी, लेकिन गाज़ीपुर के थाना दुल्लहपुर में पुलिस ने अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए फैक्ट्री संचालक समेत 2 को गिरफ्तार किया है। साथ ही 10 अवैध देसी पिस्तौल, 5 अर्धनिर्मित देसी पिस्तौल, प्रतिबंधित बोर के कारतूस और देसी पिस्तौल बनाने का उपकरण भी बरामद किया है, जिसकी कुछ लोग मार्केटिंग भी करते थे। इस बात का खुलासा एसपी गाज़ीपुर ओमवीर सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया है। इस दौरान एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि दुल्लहपुर पुलिस और स्वाट टीम ने कल चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से तमंचा बरामद किया था। जब उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया की वो पास के ही एक गांव से तमंचा लाता है। जब पुलिस उसके बताये स्थान दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के चौजा पुल पहुंची तो वहां एक अलग ही नजारा देखने को मिला। वहां पर एक घर मे हथियार बनाये जा रहे थे। वहां से भारी मात्रा में अवैध तमंचे,कारतूस और तमंचा बनाने का उपकरण बरामद हुआ। मामले में दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।