उत्तराखण्ड,,,,,
संवाददाता.. ब्यूरो चीफ ईश्वर सिंह
मोटर चोरी में पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार*
खटीमा – जनपद उधम सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर तथा खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थाना झनकईया के थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत उनकी टीम द्वारा चोरी की एक मोटर सहित दो अभियुक्तों नाबिर पुत्र अबराझर अहमद तथा असलम अंसारी पुत्र इकरार अंसारी निवासी राजीव नगर खटीमा को गिरफ्तार किया है। वहीं वादी की तहरीर पर गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ 379/411 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, हेड कांस्टेबल नीरज सिंह सामंत, कांस्टेबल ताजुद्दीन तथा राजेंद्र जोशी मौजूद थे।