पुलिस ने परचून दुकान से चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा मय जिन्दा कारतूस, 83 लीटर मेंथाआयल, 9500 रुपये नकदी समेत चोरी में उपयुक्त वाहन बरामद

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना सफदरगंज पुलिस टीम ने परचून दुकान से चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त अमित वर्मा पुत्र सहजराम निवासी बरौलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी और विनय कुमार वर्मा पुत्र कमलेश निवासी मसूदपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया तथा एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर, व चोरी का एक अदद रियलमी मोबाइल फोन, 83 लीटर मेंथाआयल, 9500/-रुपये व एक अदद पिकप बरामद कर थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 310/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 08/09.07.2022 की रात्रि को ग्राम महमूदाबाद मे परचून की दुकान में व पांच छः दिन पहले ग्राम महमूदपुर में चोरी किया गया था। जिसके सम्बन्ध में क्रमशः थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 268/2022 धारा 457/380 भादवि व मु0अ0सं0 309/2022 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है।