तीन शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

स्थानीय समाचार

संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी), थानाक्षेत्र रामनगर के अंतर्गत बोहनिया तालाब के पास से तीन शातिर चोरों को स्थानीय पुलिस टीम ने धर दबोचा है। चोरों के पास से बारह मोबाइल फोन,चौदह सौ सत्तर रुपये व एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल UP41 J 9049 बरामद किया है।

पुलिस की पूछताछ से पता चला है कि लगभग दो माह पहले रामनगर थानाक्षेत्र से एक युवक से रियलमी मोबाइल फोन चोरी किया था और करीब पंद्रह दिन पहले कड़ाकापुर के निकट एक छोटा हाथी वाहन से मोबाइल फोन व रुपये लूटे है लेकिन भागते समय मोबाइल फोन कही गिर गया।

थानाक्षेत्र असन्द्रा से करीब चार माह पहले एक व्यक्ति की जेब से सैमसंग मोबाइल व कुछ रुपयों पर हाथ साफ किया तथा फतेहपुर थानाक्षेत्र से एक वनप्लस मोबाइल व कुछ रुपये एक व्यक्ति की जेब से चोरी किये व बाकी नौ मोबाइल लखनऊ, बाराबंकी व आस-पास के क्षेत्रों से चोरी किये है। स्वयं का परिचय देते हुए चोरों ने अपना नाम मो0 सिराज पुत्र शेराज मोहल्ला भांडु डालीगंज थाना हसनगंज लखनऊ, सलमान पुत्र इसरार अहमद व जावेद अंसारी पुत्र अली अहमद निवासी मोहल्ला रामनगर एक मीनार थाना शहादतगंज लखनऊ के रूप में बताया है।

चोरी का खुलासा मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार पांडेय व उनकी टीम के द्वारा किया गया। इन शातिर चोरों की गिरफ्तारी से क्षेत्र की जनता ने कुछ राहत की सांस ली है।