राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना रामसनेही घाट पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 504/2022 धारा 380/411 भादवि व मु0अ0सं0 511/2022 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण राजा भैया पुत्र सुभाष रावत निवासी दुनिया का पुरवा थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी, सौरभ पुत्र रामतीरथ और ललित कुमार रावत पुत्र रामतीरथ निवासीगण भुड़ेहरी थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की पीली धातु के एक अदद मंगलसूत्र, एक अदद नाक की छोटी नत्थ, दो अदद टप्स, एक अदद पायल का टुकड़ा व 2210/-रुपये (सम्बन्धित मु0अ0सं0 511/22 धारा 457/380/411 भादवि) व 1500/- रुपये (सम्बन्धित मु0अ0सं0 504/22 धारा 380/411 भादवि) बरामद किया गया। अभियुक्तगण द्वारा कुछ दिन पूर्व थाना रामसनेही घाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सुमेरगंज व ग्राम वैशनपुरवा में चोरी की गयी थी।
