बाराबंकी: जनपद बाराबंकी में देर शाम दुकान पर बिस्किट खरीदने गई नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। छेड़छाड़ की पूरी वारदात एक व्यक्ति के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घर पहुंची लड़की ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस चौकी पर जाकर शिकायत की।परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 18 घंटे तक कोई भी कार्रवाई नहीं की। वहीं, सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया और मामला दर्ज कराते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज देने वाले व्यक्ति पर नाराज पुलिस ने कार्रवाई की धमकी देते हुए नोटिस जारी किया है। पुलिस की कार्य शैली से स्थानीय लोगों में नाराजगी है।
लड़की के परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस को तहरीर दी तो चौकी इंचार्ज ने घटना फर्जी बताते हुए आरोपी युवक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई न होने से परेशान परिजनों ने व्यक्ति के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे से वीडियो फुटेज को निकाला। जिसके बाद परिवार ने कार्रवाई की मांग करते सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना मीडिया में आने के बाद सीओ ने मामले में पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल मामला दर्ज करने और आरोपी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। सीओ के आदेश के बाद स्थानीय फतेहपुर चौकी पुलिस ने नाबालिग से हुई छेड़छाड़ से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया है कि फतेहपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री के साथ कस्बे के ही एक युवक ने छेड़छाड़ की। इस मामले में पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। सुबह आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पूरी कोशिश की जाए कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो। जिससे विक्टिम को न्याय दिलाई जा सके।