बाराबंकी: गर्लफ्रैंड का शौक पूरा करने के लिए डालते थे डकैती, पुलिस ने छह डकैतों को किया गिरफ्तार

CRIME स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
बाराबंकी से पुलिस ने 6 डकैतों को गिरफ्तार किया, जो गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने लिए चोरी और डकैती की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक आरोपी राम ब्रिक फील्ड भट्ठे पर काम कर चुका था और उसे पता था कि भट्टे के मुनीम के पास दो से तीन लाख रुपये हमेशा रहते हैं।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस ने ऐसे 6 युवाओं को गिरफ्तार किया है। जो गर्लफ्रेंड का शौक पूरा करने के लिए डकैती डालते थे। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने एक ईंठ के भट्टे पर डकैती कर डेढ़ लाख रुपये की लूटे की थी। इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, कारतूस, मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किया है। जिसका इस्तेमाल वारदात को अंजाम देने के लिए किया गया था। विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि आरोपी रात में घूमकर पहले रेकी करते थे, फिर डकैती की वारदात को अंजाम देते थे। लूटे हुए रुपयों से सभी अपनी-अपनी प्रेमिका के शौक पूरा करते थे और इधर-उधर घूमकर पैसा लुटाते थे। इनमें से एक आरोपी राम ब्रिक फील्ड भट्ठे पर काम कर चुका था और उसे यहां की पूरी जानकारी थी कि सीसीटीवी कहां -कहां लगे हैं। इसके अलावा उसे इस बात का भी पता था कि भट्टे के मुनीम के पास दो से तीन लाख रुपये हमेशा रहते हैं।
मुख्य आरोपी राम ने पुलिस को बताया कि घटना से दो दिन पहले उसने अपने दोस्तों के साथ भट्टे पर डकैती की योजना बनाई थी। 30 नवंबर की रात मुंह पर गमछा बांधकर मोटरसाइकिल से भट्टे पर पहुंचे और सो रहे मुनीम व उसके साथियों पर सोते हुए लाठी, डंडों से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया फिर फिर कैमरों और एलईडी तोड़ा। हथियार दिखाकर सभी डराया और अलमारी में रखे रुपये लेकर फरार हो गए।
घटना का सफल अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने पर पुलिस टीमों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।