पुलिस ने आठ शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान, स्मैक, गांजा, तमंचा व नकदी सहित घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद

PRESS RELEASE

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा आठ शातिर चोरों को पूर्वांचल एक्सप्रेस त्रिवेदीगंज के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से 19 अदद पंखा ,दो अदद इक्जास्ट फैन ,02 अदद केबल, 04 अदद ए0सी0, 01 बंडल मोटा केबल वजन 55 कि0ग्रा0, 01 अदद सोलर पैनल, 01 अदद डीवीआर, 03 अदद बैटरा, 01 अदद इनवर्टर व 18,750/- रूपये नकद, 48 ग्राम अवैध स्मैक, 02 किग्रा0 अवैध गांजा, 03 अदद तमंचा .12 बोर मय 03 अदद जिंदा कारतूस .12 बोर, घटना में प्रयुक्त 02 अदद वाहन एवं चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किये गये। उक्त सम्बन्ध में थाना लोनीकटरा पर मु0अ0सं0 461-462/2022 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 463-464 व 466/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 465/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग का एक गिरोह है जिसका सरगना अकबर अली उर्फ ननके है जो जनपद लखनऊ में स्थान बदल-बदल कर निवास करते है। अभियुक्तगण द्वारा जनपद लखनऊ, गोण्डा, बहराइच, बाराबंकी, रायबरेली व आस पास के जनपदों में दिन अपनी कार से घूमकर पंचायत भवन, बन्द पड़े टावर, गोदाम आदि की रेकी करते हैं तथा रात्रि के समय कार व पिकअप डाला से रात्रि में चिन्हित किये गये स्थानों पर जाकर पुराने सामान जैसे- बैटरा, तार, पंखे, सोलर पैनल आदि को पिकअप पर लादकर चोरी करते है । चोरी के सामान को जनपद लखनऊ व सुलतानपुर में कबाड़ी के हाथों बेच देते है । अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 21/22.12.22 की रात बाराबंकी से देवां रोड पर स्थित भटेहटा गांव में बीएसएनएल के बंद गोदाम से पंखा, इक्जास्ट फैन, ए0सी0, केबल आदि चोरी करने, दिनांक 02.12.2022 को लोनीकटरा क्षेत्र में सोनिकपुर गांव में पंचायत भवन से बैटरा व इनवर्टर व सीपीयू व 6100/- रूपये चोरी करने, दिनांक 23.11.2022 को पंचायत भवन मनोधऱपुर से बैटरा व इनवर्टर चोरी करने, करीब 02 माह के करीब पंचायत भवन त्रिवेदीगंज से इनवर्टर, बैटरा, सीसीटीवी, मानीटर व डीवीआर चोरी करने, करीब 03 महीने पहले सुलतानपुर हाइवे पर भिलवल में आरोही ढाबा के सामने एक मकान के ऊपर लगे करीब 09 सोलर पैनल चोरी करने, करीब डेढ महीना पहले सुलतानपुर रोड पर एक मकान से सोलर पैनल चोरी करने, ग्राम पंचायत मंसारा थाना असन्द्रा में करीब डेढ़ महीने पहले बैटरा व पैनल चोरी करने व थाना गोसाईगंज क्षेत्र में करीब 5 माह पूर्व एक फार्म/बाग से इनवर्टर, बैटरा व पैनल चोरी करने तथा साथ ही बहराइच रोड पर जरबल रोड के पास तार काटने की घटनाएं कारित की गयी है।