वाराणसी: फरार आरोपी लल्लन सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घोषित किया एक लाख का इनाम

स्थानीय समाचार

वाराणसी: हरहुआ वाजिदपुर रिंग रोड के समीप पुलिस से मुठभेड़ के दौरान भागे बिहार के शातिर बदमाश लल्लन सिंह की गिरफ्तारी पर वाराणसी कमिश्नरेट ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि शातिर लल्लन सिंह के बारे में जानकारी साझा करने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

पुलिस कमिश्नर ने एसआईटी और ऑपरेशनल टीम के साथ बैठक कर ऑपरेशन पाताल लोक को और धारदार बनाने के लिए रणनीति बनाई। अब तक के इन्वेस्टिगेशन की प्रगति की समीक्षा के बाद सीपी ने रणनीति पर विस्तृत ब्रीफिंग की। इसके बाद छोटे—छोटे इंडिविजुअल टास्क दिए गए। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर कुछ टीम्स को बिहार रवाना किया जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर के अनुसार दरोगा अजय को गोली मारने वाले बदमाशों के गिरोह के स्थानीय मदद करने वालों की पहचान कर ली गई है। उनके विरुद्ध भी उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि सोमवार की सुबह दरोगा अजय यादव को गोली मार कर सरकारी पिस्टल लूटने वाले शातिर दो सगे भाई हरहुआ भेलखा गांव के पास रिंग रोड पर पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिए गए थे।

मुठभेड़ के दौरान मौके से मृत बदमाशों का तीसरा भाई लल्लन सिंह खेतों के रास्ते भाग निकला था। लल्लन सिंह के गिरफ्तारी के लिए पुलिस कमिश्नर ने ऑपरेशन पाताललोक की समीक्षा की। ऑपरेशनल टीम को आगे की रणनीति के बारे में समझाया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुठभेड़ में मारे गये रजनीश सिंह, मनीष सिंह और फरार लल्लन सिंह 9 सितंबर 2022 को पटना की बाढ़ जिला अदालत के टॉयलेट की दीवार तोड़कर फरार हो गए थे। तभी से बिहार पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। पटना से भाग कर तीनों भाई वाराणसी में मंडुवाडीह क्षेत्र में शरण लिए हुए थे। तीनों के खिलाफ हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट सहित अन्य आपराधिक आरोपों में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे बिहार और उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं।