राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
बच्चा चोरी/किडनी निकालने सम्बन्धी फर्जी अफवाहों के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्ग एवं रात्रि में आने वाले व्यक्तियों से मारपीट की घटनाएं कारित हो रही हैं। जिस पर इस तरह की फर्जी अफवाहों पर अंकुश/रोक लगाने हेतु जनपद के थाना कोतवाली नगर,थाना रामनगर,थाना सुबेहा,थाना जहांगीराबाद,थाना सतरिख,थाना दरियाबाद,थाना मोहम्मदपुर खाला,थाना लोनीकटरा में अभी तक कुल 10 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। फर्जी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।