पाo,आलोक ने अपनी सुरक्षा के लिए कोतवाली में दी तहरीर

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

उत्तराखंड _ऊधम सिंह नगर (खटीमा)

संवाददाता, ईश्वर सिंह

भारतीय ईसाई मंच RSS विंग
उत्तराखंड द्वारा खटीमा कोतवाली में सुरक्षा मुहैया कराने हेतु अनुरोध किया।

 

  • खटीमा के नौसर में दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को समय प्रातः 9:00 बजे जब आलोक पायस गिल अपनी पत्नी बच्चे और पड़ोसी दो लोग मिलकर अपनी व्यक्तिगत पूजा/प्रार्थना कर रहे थे उसी बीच कुछ असामाजिक तत्व के लोग  प्रार्थना स्थान पर आए। उन्होंने प्रार्थना को भंग करने की कोसिस करते हुए , अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए, धर्मशास्त्र को छीनने की कोशिश की। जिस प्रकार वह आगे के लिए धमकी देकर चले गए।

जिसको लेकर अपनी सुरक्षा और फिर से हमला ना होने को लेकर भारतीय ईसाई मंच के प्रदेश संयोजक ए के परासर  के द्वारा खटीमा कोतवाली में अपनी तहरीर दिया।