संवाददाता : प्रमोद पाण्डेय
अपनी बेहतरीन गायकी के लिए प्रख्यात व बॉलीवुड के विभिन्न गानों में अपनी आवाज दे चुके भदोही निवासी अंकुर पाठक आज बीजेथुआ धाम दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान कादीपुर नगर, सुरापुर चौक एवम जगह-जगह उनके फैंस ने जोरदार स्वागत किया। बताते चलें कि अंकुर पाठक के कई गाने बॉलीवुड में फेमस हुए हैं। इसके अलावा इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर हैं। फैंस ने बताया कि प्रत्येक दिवस अंकुर पाठक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए-नए संगीत के वीडियो डालते रहते हैं,जिनके व्यूज लाखों में रहते हैं। बिजेथुआ पहुंचकर अंकुर पाठक ने पारंपरिक रूप से पूजा पाठ करने के उपरांत प्रत्येक दिवस की आरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि उक्त धाम के बारे में मैं बहुत सुन रखा था,आज दर्शन करके मन तृप्त हो गया। इस इस दौरान बिजेथुआ धाम परिसर में मौजूद साथियों ने उन्हें गर्भ ग्रह का स्मृति चिन्ह एवं पुष्प देकर सम्मानित किया। मौके पर समाजसेवी रवि नाग एवं वरिष्ठ युवा नेता नितिन सिंह गोलू,पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं वरिष्ठ समाजसेवी प्रदीप सिंह गप्पू,मोनू सिंह,शिवम पांडेय,रिंकू मिश्रा, वीरू मिश्रा आदि मौजूद रहे।