विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम में जन चौपाल लगा कर लोगो को जागरूक किया गया 

स्थानीय समाचार

गाजीपुर

संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी सह संपादक 

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम में जन चौपाल लगा कर लोगो को जागरूक किया गया 

गाजीपुर। सादात विकास खण्ड क्षेत्र के महमूदपुर अतिकुल्ला ग्राम पंचायत मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यकम मे आए मुख्य अतिथि अरुण सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यकम को आगे बढ़ाया साथ ही साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधी राम जी राम ने मुख्य अतिथि और सम्मानित ग्राम प्रधान व सभी कर्मचारियों को अंग वस्त्र और माला पहनाकर सम्मानित किया। जिसमे ग्रामीण को केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गई। कार्यकम का शुभआरंभ बीजेपी के नेता अरुण सिंह द्वारा किया गया इस दौरान उन्होने प्रधानमंत्री आवास,शौचालय , उज्जवला गैस कनेक्शन, किसान सम्मान निधि के प्रमाण पत्र भी लाभार्थियों को वितरित किया। वही छूटे हुए लाभार्थियों को आवास शौचालय आनलाइन करने के बाद पात्र लाभार्थियों को आवास शौचालय तथा पेंशन का लाभ दिलाए जाने का आश्वाशन दीया गया। जन चौपाल के दौरान विकसित भारत के लिए उपस्थित जनों को संकल्प भी दिलाया गया। जन चौपाल में स्वास्थ विभाग राजेश कुमार राय, राजस्व विभाग सुरेंद्र कुमार यादव, बैंक विभाग दिलीप कुमार, बाल विकास पार्वती देवी पंचायत राज्य विभाग महातीम यादव के स्टाल लगाए गए थे। जिसका मुख्य अतिथि ने बारी बारी से अवलोकन किया। वही संकल्प यात्रा वाहन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रसारित योजनाओ को भी लोगो ने सुना।

इस अवरसर पर ग्राम सभा से सैकड़ों लोगों ने जन चौपाल मे भाग ले कर कार्यकम को सुनने का काम किया।

वही इस अवसर पर नोडल अधिकारिय दयानंद यादव सचिव मारकंडे सिंह चौहान गुलाब पांडे कन्हैया यादव पटना देवी प्रधान प्रतिनिधि राम जी यादव पंकज सिंह ग्राम प्रधान कैथवालिय, राजेश यादव ग्राम प्रधान नगवा , बड़ेलाल यादव , राम विलास यादव महमूदपुर (पूर्व प्रधान) आदि सम्मानित ग्राम वासी मौजुद रहे।