मयंक बाजपेई
दरियाबाद बाराबंकी
जहां 2022 का विधानसभा चुनाव का सम्पन्न हो गया है। वही भाजपा सरकार के 5 वर्ष बीतने के बाद भी विकास खंड दरियाबाद में ज्यादातर सड़कों की हालत खराब है। कागजो पर विकास का खाका बहुत खीचा गया मगर जमीनी हकीकत यहां की बदहाल सड़के बया करती है। विधानसभा दरियाबाद में कस्बे से लेकर ग्रामीण इलाकों के रास्ते भी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं। मुख्य मार्ग से लेकर संपर्क मार्ग तक की हालत खस्ता है। यहां तक कि दरियाबाद कस्बे का मुख्य बाजार मार्ग गड्ढों की वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। खराब सड़कों की वजह से क्षेत्र में सड़क हादसे दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भाजपा सरकार के 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस भीषण समस्या को देखकर यहां के विकास कार्यो का हाल अपनी बदहाली पर आंशू बहा रहा है। जिससे जनता की परेशानी और बढ़ती जा रही है।
टूट कर बिखरी सड़क
दरियाबाद विकास खंड क्षेत्र के दरियाबाद से सफदरगंज को जाने वाला संपर्क मार्ग मरम्मत के अभाव में टूट कर क्षतिग्रस्त हो गया है। सरकारी आदेश के बाद इस मार्ग पर विभाग ने बरसात से पहले कही कही चकती लगाने का काम किया था मगर हफ्ते भर में मुख्यमार्ग टूट गया। तीन-चार किमी दूर बसे गांवों के लोगों को उक्त रास्ते से होकर यात्रा करने के दौरान भारी जोखिम का सामना करना पड़ता है। जिससे होकर दरियाबाद, कुसफर, लक्ष्मणपुर, भगवानपुर, इटौरा, शुक्लनपुरवा, वीरकिठाई, रोहिलानगर, कांटी, नेवली व गोसाईनपुरवा समेत दर्जनों गांवों के लोगों का सफदरगंज, बाराबंकी, लखनऊ आदि पर जरूरी कार्यों से प्रतिदिन आनाजाना होता है। शासन द्वारा टेंडर पड़ने के बाद इस मार्ग पर लगभग 11किलोमीटर निर्माण कार्य प्रस्तावित भी हुआ लेकिन पिछले 2 माह में इस पर कोई निर्माण कार्य शुरू नही हुआ।
मार्ग की खस्ताहालत से जनता परेशान
दरियाबाद पूरव फाटक से अलियाबाद मुख्य मार्ग लगभग 9 किलोमीटर लंबा है। इस रोड पर रोजाना हजारों लोगों का आना जाना है। यह मार्ग पूरी तरह से टूट कर जर्जर हो चुका है। इस मार्ग पर सराय सिंघई, लालगंज, सराय शाह आलम, ओड़ार, बड़नपुर, महन्दीपुर, रसूलपुर व अलियाबाद समेत दर्जनों ग्राम पंचायतों की हजारों जनता का कोतवाली, ब्लॉक, अस्पताल समेत बाजार आना जाना है। जर्जर मार्ग के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है। 9 किलोमीटर की दूरी तय करने में घंटो का समय लगता है। अलियाबाद मुख्य चौराहे से कस्बे के अंदर , पुलिस चौकी के पास का मार्ग बदहाली पर आंशू बहा रहा है। जनता को हो रही असुविधा का विभाग पर कोई असर नही पड़ता है। दरियाबाद की इस बदहाल समस्या को देखते हुए दरियाबाद के पूर्व चेयरमैन सैयद अनवर अजीम ने पी डब्लू डी मंत्रालय को पत्र लिख कर दरियाबाद की बदहाल सड़को के बारे में अवगत कराया पी डब्लू डी मंत्रालय से पत्र के जवाब में कहा गया की आप पीएम ऑफिस में इसकी शिकायत करे पी डब्लू डी मंत्रालय के जवाब पर पूर्व चेयरमैन ने पीएमओ ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है।