रमज़ान माह की शबे 19 तारीख से आज रमज़ान माह की 21 तारीख तक मुसलमा के पहले एमाम हज़रत अली अलेहिस्सलाम की शहादत शिया समुदाय के लोग मना रहे है

Social

संवाद दाता:- शमीम हसन 

वाराणसी। रमज़ान माह की शबे 19 तारीख से आज रमज़ान माह की 21 तारीख तक मुसलमा के पहले एमाम हज़रत अली अलेहिस्सलाम की शहादत शिया समुदाय के लोग मना रहे है वाराणसी शहर के सभी जगह मजलिस मातम के साथ मौला हज़रत अली अलेहिस्सलाम का ताबूत उठाए जारहें है 19 रमजान को सैयद अब्बास अली रामनगर मे 9 बजे से 10 बजे रात मे मजलिस हुई जिसे मौलाना सैय्यद हैदर अब्बास गोपाल पूरी ने पढ़ी और दालमंडी चौक में अज़ाख़ाना काशानए महशर मे रात 11 बजे से फज्र की आजान तक हुई जिसमे पहली मजलिस मौलाना उरुज जौनपुरी साहब ने पढ़ी और नौहा मातम अंजुमन हुसैनिया कच्ची बाग वाराणसी ने किया वहीं दूसरी मजलिस मौलाना सैय्यद अकील हुसैनी साहब ने पढ़ी जिसमें हज़रत अली अलेहिस्सलाम का ताबूत और अलम उठा जिस मे अंजुमन हैदरी चौक • बनारस ने नौहा मातम किया वहीं सभी ज़ायरीनो ने सहरी खा कर नादे अली मस्जिद से हज़रत अली अलेहिस्सलाम का ताबूत उठाकर दालमंडी, नयी सड़क, कालीमहल, पितरकुंडा, लल्लापूरा फात्मान पहुंचकर ख़त्म हुआ रमज़ान की बीसवीं शब मे फात्मान और ईमानिया कालेज मुकीम गंज मे भी शब्बेदारी और ताबूत उठाए गए आज 21 रमज़ान को शिवाला वाराणसी मे डिप्टी बख़्त की मस्जिद मे मजलिस होगी मौला हज़रत अली अलेहिस्सलाम का ताबूत भी होगा