संवाददाता मोनू भारती के साथ वसीम खान
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ
मोहम्मदाबाद गोहना। मुहम्मदाबाद गोहना जनपद मऊ के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते जिला उपाध्यक्ष एवं नगर अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्त ने क्षेत्रीय समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा की पूर्वी रेलवे प्लेटफार्म पर लाइट ना जलने से आए दिन लोग गिरते रहते हैं चोर उचक्के सक्रिय रहते हैं मोहम्मदाबाद करहा मार्ग पर दिशा बोर्ड लगाया जाए ताकि रेलवे के रेलिंग में आए दिन लोग भिड़ जाते हैं और दुर्घटनाएं हो जाती है इसके पहले पूर्वी रेलवे फाटक पर दिशा बोर्ड ना रहने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं एवं कई लोग की मौतें भी हो चुकी हैं शासन प्रशासन से निवेदन है कि पूर्वी रेलवे फाटक से करहा मार्ग पर दिशा बोर्ड लगाया जाए। इस अवसर पर (जिला रिपोर्टर नेशनल खबर 9, CIB INDIA News) के पत्रकार वसीम खान व (लोक अधिकार, ज्ञानशिखा टाइम्स, और नेशनल खबर 9) के पत्रकार मोनू भारती, जिला युवा उपाध्यक्ष अनमोल साहू , राधेश्याम वर्मा आदि