सावन माह में शिवभक्तों की भीड़ और मोहर्रम जुलूस को लेकर की गयी शांति समिति की बैठक

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी
थाना रामनगर अंतर्गत महादेवा पुलिस चौकी में बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शान्ति समिति की बैठक की गई। कल भी रामनगर थाने पर बैठक हुई थी लेकिन परंपरागत तरीके से चल रहे जुलूस का मार्ग बदल देने से क्षेत्रवासियों के सवाल खड़े होने लगे। लेकिन इस बात को गंभीरता से लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ने यह बैठक आज तक के लिए स्थगित की थी।
इस बैठक में लुधौरा, महादेवा, रजनापुर, लम्बापुरवा, गनेशपुर, बड़नपुर व रामनगर कस्बे से तमाम लोग इक्कट्ठा हुए। शांति समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्णेन्दु सिंह ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार मुहर्रम श्रावण मास में पड़ रहा है और इस श्रावण मास में लोधेश्वर महादेव के दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु भी आएंगे, इसलिए दोनों त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए शान्ति समिति की बैठक की गई है।उन्होंने कहा कि जुलूस के मार्ग में परिवर्तन नही किया जाएगा लेकिन सिर्फ इस बार मुहर्रम जुलूस सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही निपटाने की कोशिश करें, और इस बार लाउडस्पीकर, डी जे, या फिर कोई अस्त्र-सस्त्र का प्रदर्शन नही किया जाएगा।