राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
आगामी त्योहारों को लेकर नगर पंचायत बेलहरा में पुलिस चौकी परिसर में चौकी इंचार्ज रघुवीर सिंह की अध्यक्षता में एक शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमे क्षेत्र के सभ्रांत लोग सम्मलित हुए।
बैठक में सभी को शांतिपूर्ण ढंग से आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि, होली व शब-ए-बारात मनाने की अपील की गई। बैठक के दौरान चौकी प्रभारी ने कहा कि होली का त्यौहार रंग और भाईचारे का त्यौहार है इसे सभी मिलकर सौहार्दपूर्ण मनाएं। उन्होंने कहा कि होली के बहाने शराब पीकर हुड़दंग करके माहौल ख़राब करने व अफ़वाह फ़ैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस पैनी नज़र रखी जायेगी। होली का जुलुस अपने निर्धारित मार्गों से ही निकलेगा। चौकी इंचार्ज ने होली के दिन अवैध शराब बेचने वालों की जानकारी पुलिस को देने की भी अपील की।
समाजसेवी मास्टर अल्ताफ़ ने भी सभी लोगों से शांतिपूर्वक त्यौहार को मनाने की अपील की। अंत में चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह द्वारा सभी लोगों को जलपान कराया गया।
इस मौके पर वीरेन्द्र सिंह, सभासद शावेज़ ख़ाँ, डॉ.विश्वनाथ प्रसाद मिश्र, अरुण सिंह, मास्टर अवधेश सिंह, देवेंद्र मौर्या सहित आदि लोग मौजूद रहे।
