सोनू मौर्य
टिकैतनगर बाराबंकी
थाना टिकैतनगर पर मोहर्रम त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजन किया गया। एसडीएम रामसनेहीघाट की अध्यक्षता में यह बैठक हुई।
जिसमें सभी ताजियादारों, मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियो एवं क्षेत्र के प्रधान तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित लोगो को बताया गया कि मोहर्रम के जुलूस को लेकर कोई भी किसी प्रकार का DJ वा साउंड नहीं बजाया जायेगा। प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि
एक साउंड के लिए प्रशासन से परमिशन ले सकते है। कोरोना जैसी बीमारी को देखते हुए सौहार्द के माहौल मे कार्यक्रम कराये। यदि कोई अराजक तत्व के द्वारा माहौल ख़राब करने की कोशिश हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। जिसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीओ रामसनेहीघाट ने सभी से अपील की आप सभी सौहार्दपूर्व गंगा जमुनी तहजीब को आगे बढ़ाते हुए अपने अपने त्यौहार मनाए।बैठक में मुन्ना, सिराज अहमद, प्रधान बलराम यादव, कल्लू अंसारी सहित सम्मानित लोग मौजूद रहे।
