संवाददाता : प्रमोद पाण्डेय
जयसिंहपुर सुलतानपुर :14 सितम्बर-2023 हिंदी दिवस के अवसर पर साहित्य मण्डल श्रीनाथद्वारा जनपद – राजसमंद, राजस्थान मे जनपद के साहित्यकार लोकगीत, बिरहा, और श्री ‘श्यामचरितमानस’ महाकाव्य के रचयिता यश:शेष माधव दास जी को मरणोपरान्त हिंदी काव्य भूषण’ मानद उपाधि से अलंकृत किया गया।जिनका जन्म स्थान बनमई, वैदहा, जयसिंहपुर सुल्तानपुर है।उसी कार्यक्रम में उनके सुपुत्र श्री पवन माधव यादव जी को भी उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए हिंदी काव्य भूषण मानद उपाधि मिली। पवन माधव यादव जी की कई रचनाएँ और निबन्ध पाठ्यपुस्तक लेखक श्री सर्वेश कांत वर्मा ‘सरल’ जी की उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की हिंदी की पाठ्य पुस्तकों में पढ़कर बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। साहित्यमण्डल संस्थान के प्रधानमंत्री श्री श्याम प्रकाश देवपुराजी ने अपने स्वागत वचनों से कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बड़ी कुशलता के साथ कार्यक्रम का संचालन किया। मीरा की भक्ति से सुरभित, महाराणा प्रताप के तेज से आलोकित, राजस्थान की पावन भूमि पर सम्मानित होने वाले दोनों साहित्यकारों ने जनपद का मान बढ़ाया है । उनकी इस उपलब्धि पर जनपद के सभी साहित्यकारों, डॉ० आद्याप्रसाद सिंह ‘प्रदीप’, मथुरा प्रसाद सिंह ‘जटायु’, डाॅ० सुशील कुमार पांडेय ‘साहित्येन्दु’, डॉ० राम प्यारे प्रजापति, दिनेश प्रताप सिंह ‘चित्रेश’, पवन कुमार सिंह, राजबहादुर राना, अनिल कुमार वर्मा ‘मधुर’ सर्वेश कांत वर्मा ‘सरल’ रमेशचंद्र नन्दवंशी, बृजेश कुमार वर्मा, कांति सिंह, आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी ।
