संवाददाता- नीरज शुक्ला (रामनगर बाराबंकी), विकासखंड कार्यालय रामनगर में पंचायत सचिव के पद पर तैनात अखिलेश्वर सिंह चौहान को जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार ने निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के अधिकारियों ने सचिव के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच की तो उन्होंने बहुत सारी कमियां पाई।
विशेष रूप से पंद्रहवें केंद्र वित्त आयोग योजना के तहत प्राप्त धनराशि से कराए गए आर सी सी निर्माण कार्य व एस एल डब्लू एम कार्यों में धनराशि की कमी पाई गई साथ ही पंचम वित्त आयोग योजना के तहत कराए गए कार्यों में भी खूब खामियां मिली।
इसी के आधार पर जिला विकास अधिकारी ने बीस दिसंबर को ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश्वर सिंह चौहान को निलंबित करते हुए आदेश जारी कर दिया है साथ ही सचिव को रामनगर से हटाकर विकास खंड मसौली के संबद्ध कर दिया है और इस मामले की जांच की जिम्मेदारी मसौली बीडीओ को सौंपी गई है।
इस संबंध में रामनगर के खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सचिव के द्वारा कराए गए विकास कार्यो की जांच लगभग एक साल से चल रही थी। कई विकास कार्यों में अनियमितता पाई गई जिसके चलते जिला विकास अधिकारी के द्वारा सचिव को निलंबित कर दिया गया है।