पटना
संवाददाता : सुमित कुमार उर्फ बबलू सिंह
बिहार में पंचायत उपचुनाव का बिगुल बज गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की घोषणा कर दी है. घोषणा के मुताबिक इसके लिए मतदान 1 फरवरी से होगा. 2021 के बाद रिक्त हुए 2682 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव कराया जा रहा है. जनवरी में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो जाएगी. 10 जनवरी के बाद इसके लिए नामांकन पत्र भरे जाएंगे. एक फरवरी 2023 को मतदान होगा और तीन फरवरी को मतगणना की जाएगी. नामांकन पर्चा भारने की तिथि 11 से 18 जनवरी 2023 तक तय की गई है. इसके बाद 21 जनवरी को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. 23 जनवरी तक अभ्यर्थी अपना नाम वापस कर सकेंगे. इसी दिन अंतिम रूप से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी. 24 दिसंबर 2022 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इस संबंध में आयोग सचिव मुकेश सिन्हा ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही आयोग ने पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव को भी सूचित कर दिया है. पटना प्रमंडल के छह जिलों के अलावा मगध प्रमंडल के पांच जिलों, सारण के तीन और तिरहुत प्रमंडल के छह जिलों में पंचायत उपचुनाव होगा. इसके अलावा दरभंगा प्रमंडल के तीन जिलों, कोसी प्रमंडल के तीन जिलों और पूर्णिया प्रमंडल के चार जिलों में भी उपचुनाव होगा. मुंगेर प्रमंडल के छह जिलों और भागलपुर प्रमंडल के दो जिलों में भी पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान होगा. राज्य निर्वाचन आयोग उपचुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा है. मुखिया के 29 पदों पर उपचुनाव होगा. पंचायत उपचुनाव में चार सीटों पर जिला परिषद के लिए, पंचायत समिति सदस्य के 26 सीटों पर, सरपंच के 35 और ग्राम पंचायत सदस्य के 266 पदों पर मतदान कराया जाएगा. सबसे ज्यादा पंच के 2,322 पदों पर उपचुनाव होगा. इस तरह कुल 2 हजार 682 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा.
