राघवेंद्र मिश्रा
दरियाबाद बाराबंकी
दरियाबाद विकासखंड अंतर्गत कई ग्राम पंचायतों में अभी पंचायत भवन आधे अधूरे ही बने है। अभी तक पंचायत भवन का निर्माण नही हो पाया है। जहां पंचायत भवन का निर्माण हुआ भी है वहां अभी तक पंचायत भवन के लिए आए उपकरण रखे नही गए और न ही पंचायत भवन में पंचायत सहायक बैठते है। दरियाबाद की ग्राम पंचायत बडनपुर में आधा अधूरा पंचायत भवन बना है और पंचायत भवन के लिए आया उपकरण ग्राम प्रधान के घर की शोभा बढ़ा रहे हैं। बडनपुर ग्राम प्रधान ने बताया कि अभी तक पंचायत भवन का कार्य पूर्ण नही हुआ है। पंचायत भवन के लिए आए उपकरण घर में रखे हुए है।
केन्हौरा में बना पंचायत भवन भी आधा अधूरा है। यहां भी पंचायत भवन के उपकरण एक अस्थाई दुकान में रखे हुए है। ग्राम प्रधान केन्हौरा ने बताया कि पंचायत भवन का अधूरा निर्माण कार्य शनिवार से प्रारंभ होगा।