ट्रक की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत

स्थानीय समाचार

संवाददाता- नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी। थानाक्षेत्र रामनगर के अंतर्गत मंगलवार शाम करीब चार बजे एक दर्दनाक दुर्घटना हो गयी जिसमे मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

आनन फानन उस व्यक्ति को सीएचसी रामनगर पहुँचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार दीनानाथ त्रिवेदी पुत्र पुत्ती लाल उम्र करीब 52 वर्ष निवासी ग्राम अमोली कलां अपने किसी रिश्तेदार के यहां बहलोलपुर गया था वहां से लौट रहा था तभी रामनगर-बदोसराय मार्ग पर स्थित आसरा कालोनी के पास सड़क पर पहुंचते ही रामनगर तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आ गया जिसकी वजह से वह बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है और स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह खबर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।