लखनऊ: अक्टूबर से हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर व नवंबर से लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली में धान खरीद शुरू होगी। शुरुआत में 501 केंद्र प्रस्तावित हैं। जहां, कॉमन धान 2183 रुपये प्रति क्विंटल व ग्रेड ए के 2203 रुपये प्रति क्विंटल दाम मिलेंगे। सभी जिलों में खरीद की तैयारी की जाए। शुक्रवार को यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आयुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा कर अधिकारियों को दिए।बताया कि वर्ष 2023-24 क्रय नीति के अनुसार हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर-खीरी में 1 अक्टूबर से धान खरीद शुरू होगी। जबकि लखनऊ, उन्नाव व रायबरेली में 1 नवंबर से प्रस्तावित है।
सरकार ने कॉमन धान 2183 रुपये प्रति क्विंटल व ग्रेड ए के 2203 रुपये प्रति क्विंटल दाम रखे हैं। मंडल में शुरुआत में 501 केंद्र खोले जाएंगे। खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपीपीसीयू, यूपीएसएस व भारतीय खाद्य निगम केंद्र खोलेंगे। हरदोई, सीतापुर व लखीमपुर-खीरी खरीद से पहले इलेक्ट्रॉनिक कांटा, नमी मापक यंत्र, विनोईंग फैन, ई-पॉस मशीन की उपलब्धता कर लें। खरीद के लिए 8474 किसानों ने पंजीयन कराया है।
अमरोहा: फौजी की मां पर जानलेवा हमला करने वाला निलंबित इंस्पेक्टर गिरफ्तार