हत्या के बाद मामले को रफा-दफा करने के आरोप में चौकी इंचार्ज व दो सिपाही निलंबित

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: टिकैतनगर थाना क्षेत्र में संजीत हत्याकांड का खुलासा करने के बाद एसपी ने युवक की हत्या के बाद मामले को रफा-दफा करने व लापरवाही के आरोप में एसपी ने बृहस्पतिवार देर रात चाैकी इंचार्ज व दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया। इस मामले में मृतक की पत्नी समेत चार लोग जेल भेजे जा चुके हैं। टिकैतनगर थाने की पुलिस चौकी क्षेत्र के सुखीपुर के नबीपुर मजरे खेतासराय गांव में 25 जुलाई को संजीत को उसकी पत्नी निशा व उसके प्रेमी ने ज्यादा नशा कराने के बाद कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए संजीत के गले में रस्सी बांधकर शव को खिड़की से लटका दिया। निशा ने अपने पिता व भाई को बुलाकर रात में ही शव जला दिया था।

घटना के दिन ही संजीत के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी, लेकिन चौकी की पुलिस ने मामले को रफा-दफा करते हुए परिजनों को टरका दिया। इस पर परिजनों ने एसपी दिनेश कुमार सिंह से गुहार लगाई। आठ अगस्त को हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने संजीत की पत्नी निशा, उसके प्रेमी गिरजोधन रावत समेत चार को जेल भेजा था। सीओ जटाशंकर मिश्र ने बताया कि लापरवाही के आरोप में सुखीपुर चौकी इंचार्ज घनश्याम वर्मा व दो सिपाही सुनील वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।