चौकी प्रभारी ने नववर्ष पर दिव्यांग व बुजुर्गों को वितरित किया कंबल

PRESS RELEASE स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
भीषण ठंड को देखते हुए नववर्ष 2023 के प्रथम दिन दरियाबाद थाना अंतर्गत अलियाबाद पुलिस चौकी पर दिव्यांगों व बुजुर्गों को कंबल वितरित किया गया। अलियाबाद चौकी प्रभारी निरीक्षक सुब्बा सिंह चौहान ने 11 लोगो को कंबल वितरित किया। कंबल पाकर लोगो के चेहरे पर मुस्कान आ गयी। चौकी प्रभारी सुब्बा सिंह चौहान ने बताया कि नव वर्ष पर भीषण ठंड को देखते हुए हमारी चौकी टीम ने 11 लोगो को कंबल वितरित किया। नव वर्ष के प्रथम दिन गरीब दिव्यांग व बुजुर्गों को कंबल बांटकर हमने नए वर्ष की शुरुआत की। जिसमें दो दिव्यांग और नौ गरीब बुजुर्गों को कंबल दिया गया। चौकी टीम में अमित सिंह, नितुल दीक्षित, अविनाश शर्मा, विपिन यादव, अनिल शर्मा मौजूद रहे।