गरीब बच्चो को उच्च शिक्षा पहुंचाना है हमारा लक्ष्य: जगदीश प्रसाद

Breaking

बहराइच संवाददाता कृष्ण चंद्र शुक्ला

आस्था वेलफेयर सोसाईटी द्वारा शैक्षिक कार्यक्रम का आयोजन

रिसिया-बहराइच| शिक्षा के साथ बच्चो का विकास वर्तमान समय मे नितांत आवश्यक है इसलिये हम सभी को इस प्रयास पर जोर देना होगा। यह बाते आस्था वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक जगदीश प्रसाद वर्मा ने कही। श्री वर्मा अनुसूचित जाति एंव अल्पसंख्यक समुदाय के उत्थान हेतु नि:शुल्क शिक्षा योजना के तहत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की हमारा उद्देश्य सर्वागीण विकास एंव अति पिछडे क्षेत्रो का उन्नयन करना है। श्री वर्मा ने कहा की पिछड़े क्षेत्रो में रहने वाले लोगों के बच्चो को प्रशासनिक पदो तक पहुंचना है जिससे वह भी गरिमापूर्ण जीवन जी सके और देश की प्रगति में प्रत्यक्ष्य रूप से योगदान देकर देश का गौरव बढ़ा सके और स्वंय भी गौरांन्वित हो सके। इस दौरान बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गये गीतो पर उन्हे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को देवीपुरा सभासद प्रतिनिधि अबरार खां, समाजसेवी इफ्तिखार खां, संस्था के सचिव एकलाख खां, सविता वर्मा, सुधांशु यादव, सानिया, शिक्षिका आफरीन आदि ने भी संबोधित किया।