निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा*निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का* *आयोजन*
संवाददाता- ईश्वर सिंह
खटीमा शहर से सटे पकड़िया बंगाली कॉलोनी में शनिवार को होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहां सैकड़ों मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। गौरतलब है कि निदेशक होम्योपैथी डॉक्टर जेएल फिरमाल के निर्देशानुसार तथा जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी उधम सिंह नगर डाक्टर महेश चंद्र जोशी के आदेशानुसार लगातार निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में खटीमा शहर से लगे पकड़िया बंगाली कॉलोनी में होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जहां राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय बगुलिया खटीमा के प्रभारी फार्मासिस्ट अशोक लाल तथा एमपीडब्लू जितेन्द्र सूर्या द्वारा लगभग 134 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया। शिविर मे राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय बगुलिया के प्रभारी फार्मासिस्ट अशोक लाल द्वारा डेंगू, चिकनगुनिया, तथा अन्य संक्रामक रोगों के विषय में जानकारी दी गई साथ ही इन बिमारियों से बचाव व सुरक्षा हेतु भी जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया गया तथा इन संक्रामक बीमारियों से हर समय सतर्क रहने की भी अपील की गई। इस दौरान सभासद मुकेश कुमार, राहुल सरकार, नीलू विश्वास, नीतू, राकेश, गौरी, मीरा सरकार, संजय, विमल, हरीमती, दिलीप, सुशीला, कार्तिक, दीपा तथा राधा आदि सहित सैकड़ों लोगों ने शिविर का लाभ लिया। शिविर♥ का* *आयोज