*निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन*
उधम सिंह नगर (उत्तराखंड)
संवाददाता- ईश्वर सिंह
- जनपद उधम सिंह नगर मे खटीमा के भारत नेपाल सीमा पर स्थित शहीद हरि किशन इंटर कॉलेज अशोक फार्म के परिसर में निदेशक होम्योपैथी डॉक्टर जेएल फिरमाल के निर्देशानुसार तथा जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश चंद्र जोशी के आदेश के क्रम में राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बगुलिया की प्रभारी डॉ दीपा आर्या के नेतृत्व में शनिवार को उनकी टीम द्वारा निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
- जहां प्रभारी दीपा आर्या द्वारा लगभग एक हजार विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को डेंगू संक्रमण से बचाव, सावधानी, रोकथाम, लक्षण तथा होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति की विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी देकर जागरूक किया गया।
- प्रभारी डाक्टर दीपा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, पीने का पानी ढक कर रखें, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, फुल बाजू वाले कपड़े पहने तथा अचानक तेज बुखार, आंखों में दर्द, शरीर में दर्द, सिर में दर्द, स्किन पर चकत्ते, जी मिचलाना और उल्टी जैसी शिकायत होने पर अपने नजदीकी चिकित्सालय से तुरंत संपर्क करें।
- वहीं प्रभारी डाक्टर आर्या ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों के दिशानिर्देश तथा आदेश के क्रम में शहीद हरि किशन इंटर कॉलेज के परिसर में होम्योपैथी चिकित्सा शिविर के माध्यम से बच्चों तथा स्टाफ को जागरूक किया गया तथा डेंगू संक्रमण से बचाव, सावधानी, रोकथाम व लक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया तथा स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। चिकित्सा शिविर में 121 विद्यार्थियों सहित शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण किया गया। इस दौरान फार्मासिस्ट अशोक लाल बौद्ध, बहुद्देशीय कर्मी जितेंद्र सूर्या तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य तारकेश्वर वर्मा, नंदनी, नीलम, आशमा खातून, हिमांशु तिवारी, शिव कुमार, अशोक कुमार सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।