बाराबंकी: बीआरजी पब्लिक इंटर कॉलेज का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के रामनगर रोड स्थित भारत पेट्रोलियम पर स्कूल वैन चालक ने बच्चों को वैन में बिठाए रखकर एलपीजी गैस भरवाई।वायरल हुए वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि वैन में बैठे बच्चों को उतारा नहीं गया। बच्चों की टी-शर्ट पर BRG लिखा हुआ नजर आ रहा है। यह घटना बच्चों की सुरक्षा के नियमों का खुला उल्लंघन है।
स्थानीय लोगों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिक्षा विभाग और स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
सूरतगंज के खंड शिक्षा अधिकारी कुमार राय ने जांच का आश्वासन दिया है। विद्यालय के प्रबंधक संजय कुमार का कहना है कि उनके स्कूल में मारुति वैन का संचालन नहीं होता है। उन्होंने दावा किया कि बच्चों को केवल विद्यालय की अधिकृत गाड़ियों से लाया-ले जाया जाता है।