वैवाहिक कार्यक्रम में रसोई गैस से लगी आग,झुलसने से एक की मौत

Breaking

बहराइच रिपोर्टर कृष्ण चंद्र शुक्ला

जनपद बहराइच के
थाना क्षेत्र बिशेश्वरगज के अंतर्गत ग्राम पंचायत पुरैना के मजरा राजापुरवा में छांगुर गौतम के यहां आज लड़के का विवाह था जहां घर में लोग खुशियां मना रहे थे। अचानक खुशियां दुःख में उस समय बदल गई,जब भोजन बनाते समय रसोई गैस की लपट से घर मे आग लग गई और घर में रखा नगदी व लाखो का सारा समान जलकर राख हो गया।परिवार वालो ने आग लगने की सूचना फायरब्रिगेड को देने की कोशिश की लेकिन फायरब्रिगेड का नम्बर नही लगा और न ही 112का नम्बर लगा आनन फानन में किसी तरह रिफिल को बाहर फेंक दिया गया जिससे ब्लास्ट नही हुआ और ग्रामीणो ने कड़ी मसक्कत से किसी तरह आग पर काबू पाया ।वही पीड़ित का शाला राम देव 48 वर्ष निवासी ग्राम भरथा थाना कटरा जिला गोंडा जो इस सदमा को न बर्दास्त कर पाने के कारण वही पर गिर कर बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा अस्पताल ले जया गया । जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गयी।