सगड़ी आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
सगड़ी आजमगढ़ तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कोतवाली पर दशहरा त्योहार को देखते हुए उपजिलाधिकारी पीस कमेटी की बैठक की गई परंपरा के अनुरूप दशहरा त्योहार शांतिपूर्ण व भाई चारे के साथ मनाने की अपील की गई वही सड़क पर प्रतिमा स्थापित ना करने व किसी भी कार्यक्रम को पूर्व पुलिस को सूचित करने, खोया पाया केंद्र बनाने और वॉलिंटियर की सूची दुर्गा पूजा समिति से मांगी गई वही दशहरा पर्व पर यातायात बाधित न हो के लिए सड़क पर प्रतिमा न स्थापित करने व डीजे कम आवाज में बजाने की लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान मौजूद सैकड़ों लोगों ने बिजली व्यवस्था की समस्या उठाई जिस पर उप जिलाधिकारी राजीव रतन सिंह ने दूर करने का आश्वासन दिया क्षेत्राधिकारी सगड़ी अनिल वर्मा ने लोगों से शांति पूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की वही जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने भरत मिलाप व अन्य कार्यक्रमों की पूर्व से सूचना मांगी जिससे की पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था की जा सके। इस दौरान अनिल मिश्रा,विरेन्द्र यादव उर्फ डब्लू,ज्ञानेन्द्र मिश्रा, रामधनी बर्मा, मनीष चौरसिया, नेहाल मेंहदी,अतुल राय,महेंद्र यादव,पप्पू पाठक,डब्लू गुप्ता, दीपक गुप्ता सहित बैठक में जीयनपुर, अजमतगढ़, लाटघाट, अंजान शहीद, चुनहवा बाजार के लोग उपस्थित रहे।
