प्रतापगढ़
✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻
अतुल कुमार यादव
श्रावण मास के अवसर पर सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने इंस्पेक्टर राधे बाबू मय फोर्स के साथ किया पैदल गश्त
जिले के देल्हूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग अयोध्या प्रयागराज के मांधाता मोड़ से विश्वनाथगंज बाजार में श्रावण मास के पावन अवसर पर कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने एसओ राधे बाबू, शनिदेव चौकी प्रभारी उमाशंकर सिंह मय फोर्स के साथ गश्त किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। सीओ रानीगंज ने पुलिस बल को सतर्कता बनाए रखने, क्षेत्र में निरंतर गश्त करने और शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में लगातार पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा हेतु सतत गश्त और निगरानी की जा रही है, जिससे श्रावण मास के अवसर पर शांतिपूर्ण माहौल बना रहे। पैदल गश्त से पुलिस और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित होता है और क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में मदद मिलती है। एसपी के निर्देशन में क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का अभियान भी जारी है।
National Khabar 9
9415860759